कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार
कवर्धा में करंट से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

कवर्धा। लोहार थाना क्षेत्र के आमगांव में रविवार को बिजली के हाईटेंशन तार से करंट लगने के कारण दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि हादसा आकस्मिक था।
पुलिस मामले की और जांच कर रही है और गांव में हाईटेंशन तारों की सुरक्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है। ग्रामीणों ने हादसे को लेकर चिंता जताई है और प्रशासन से सुरक्षा उपायों की मांग की है।





