पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने ग्राम सेमरहा में 25 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन


कवर्धा। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने शनिवार को ग्राम सेमरहा में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण योजना के तहत 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले अधोसंरचना परियोजनाओं का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सामुदायिक भवन, सीसी रोड और मुक्तिधाम सह शेड के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की गई।
इस मौके पर विधायक बोहरा ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार के तहत प्रदेश के सुदूर और वनांचल क्षेत्रों में तेज गति से विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में समावेशी विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।”
विधायक बोहरा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़कों का निर्माण, जल जीवन मिशन के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, सतत बिजली सेवा, महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को सशक्तिकरण, तथा आवास एवं आर्थिक सहायता जैसी योजनाओं का सीधा लाभ अब आमजन तक पहुँच रहा है।
भूमिपूजन कार्यक्रम के उपरांत श्रीमती बोहरा ग्राम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में भी सम्मिलित हुईं। यह कथा, विगत वर्ष बहपानी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दिवंगत ग्राम सेमरहा निवासियों की स्मृति में आयोजित की गई थी। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु पूजा-अर्चना की और हादसे में अपने परिजनों को खो चुके 24 बच्चों से मिलकर उनका हालचाल जाना।
विधायक बोहरा ने कहा, “एक अभिभावक के रूप में इन बच्चों की शिक्षा, रोजगार और विवाह की जिम्मेदारी हमने ली है और इसे पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभा रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि ये बच्चे अपने जीवन में आत्मनिर्भर और सशक्त बनें।”
उन्होंने यह भी कहा कि “हमारा संकल्प है कि ग्रामीण और आदिवासी समुदाय के लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ते हुए उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाया जाए। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुँच रहा है, और यही सुशासन का प्रमाण है।” कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।