छत्तीसगढ़
प्लांट कर्मचारी ने की खुदकुशी

रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र कुकुरदा रहवासी एमएसपी प्लांट कर्मी ने अज्ञात कारणों से कीटनाशक दवा सेवन कर जान दे दिया। घटना कि सूचना मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ली हैं। मिली जानकारी के मुताबिक भुनेश्वर निषाद पिता नीलांबर निषाद 31 कुकुरदा थाना चक्रधर रहवासी है। भुनेश्वर कंपनी में एमएसपी लेबर का काम करता रहा था, जिसके दो बच्चे है। वह एमएसपी प्लांट में रोजना डियूटी में जाता था, बीते दिन वह ड्यूटी में नही गया, और घर मे ही गुमसुम था। इस बीच दोपहर में घर मे रखा कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया इससे उसकी हालत बिगड़ गई।