पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने शराब दुकानों, बिजली आपूर्ति एवं शासकीय विद्यालयों की स्थिति पर विधानसभा में उठाया सवाल


कवर्धा । छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन, पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने जनहित से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दों को सदन में प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने प्रदेश में संचालित मदिरा दुकानों की स्थिति, विद्युत आपूर्ति में आ रही बाधाओं तथा पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में शासकीय विद्यालयों की स्थापना एवं उन्नयन से संबंधित प्रश्नों के माध्यम से शासन का ध्यान इन अहम विषयों की ओर आकृष्ट किया।
शराब दुकानों के स्थान पर उठाया सवाल
श्रीमती बोहरा ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से प्रश्न किया कि वर्तमान में प्रदेश में कुल कितनी देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें संचालित हैं, तथा इन दुकानों में से कितनी शिक्षण संस्थानों, चिकित्सालयों और धार्मिक स्थलों के निकट स्थित हैं। उन्होंने यह भी जानना चाहा कि क्या इन दुकानों के स्थान निर्धारण हेतु कोई स्पष्ट मानक या दिशा-निर्देश तय किए गए हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए लिखित उत्तर के अनुसार, प्रदेश में वर्तमान में कुल 676 मदिरा दुकानें संचालित हैं, जिनमें 161 देशी, 179 कंपोजिट देशी, 200 विदेशी, 105 कंपोजिट विदेशी एवं 31 प्रीमियम शराब दुकानें शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी मदिरा दुकानों का स्थान निर्धारण छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 के अंतर्गत सामान्य प्रयुक्ति नियमों के अनुसार किया गया है।
विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर चिंता
विधायक बोहरा ने राज्य में विद्युत आपूर्ति बाधित होने की घटनाओं पर भी सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि बिजली आपूर्ति में व्यवधान के मुख्य कारण क्या हैं, और क्या तकनीकी व मैदानी कर्मचारियों की संख्या अपर्याप्त है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने उत्तर में बताया कि विद्युत आपूर्ति में व्यवधान का मुख्य कारण मानसून अवधि में उपकरणों की खराबी, लाइन इंसुलेटर का टूटना, तेज आंधी-तूफान से तारों पर पेड़ या बैनर गिरना आदि हैं। अप्रैल 2025 की स्थिति में विभाग में 12317 स्वीकृत पदों में से 5747 पर नियमित कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि रिक्त पदों के विरुद्ध 7415 कुशल/अकुशल कर्मचारियों को नियोजित किया गया है।
विद्यालयों की स्थापना एवं उन्नयन पर जानकारी मांगी
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के विकास पर ध्यान आकर्षित करते हुए, श्रीमती बोहरा ने पूछा कि विगत डेढ़ वर्षों में क्षेत्र में कितने नवीन विद्यालयों की स्थापना हुई है, और कितने भवन निर्माणाधीन हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जिला कबीरधाम अंतर्गत पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में नए प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों का निर्माण प्रगति पर है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में शामिल 6 शासकीय विद्यालयों का निर्माण कार्य निर्माणाधीन है। इसके अलावा, राज्यभर में विगत डेढ़ वर्षों में कुल 3371 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है, जिनमें 2638 सहायक शिक्षक, 686 शिक्षक, 19 गणित व्याख्याता एवं 27 भौतिकी शास्त्र के व्याख्याता शामिल हैं।






