छत्तीसगढ़

वक्ता मंच की गोष्ठी में कवियों ने शत प्रतिशत मतदान की अपील की

Advertisement

रायपुर l प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था ” वक्ता मंच ” द्वारा रविवार 5 मई की रात राजधानी के वृंदावन सभागृह में संपन्न काव्य गोष्ठी में उपस्थित कवियों ने शत प्रतिशत मतदान का आव्हान किया l

इस अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय से उपस्थित अधिकारी श्रीमती कामिनी बावनकर ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए बिना भय या प्रलोभन के निष्पक्ष मतदान करे l उन्होंने कहा कि मत का अधिकार हमें प्राप्त अधिकारों में सबसे महत्वपूर्ण है इसलिए जाति, धर्म, क्षेत्र या भाषा के आधार पर नहीं वरन राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए इस अधिकार का प्रयोग करे l इस अवसर पर उपस्थित प्रबुद्धजनों ने आवश्यक रूप से मतदान करने की शपथ भी ली l

आज के आयोजन में अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाडी नीता डूमरे, डॉ कामिनी बावनकर, डॉ भारती अग्रवाल, पूर्णेश डडसेना एवं चेतन भारती बतौर अतिथि मंच पर उपस्थित थे l कार्यक्रम का प्रभावी संचालन वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा किया गया l मतदाता जागरुकता पर केंद्रित इस काव्य गोष्ठी मेंविजय कोसले, शिवानी मैत्रा,लिलेश्वर देवांगन,डॉ उदय भान सिंह चौहान, भूपेंद्र कुमार शर्मा, डॉ एच पी दुबे, मन्नू लाल यदु,संजय देवांगन, सुषमा पटेल, परम कुमार, सुप्रिया शर्मा, यशवंत यदु ‘यश ‘, अटल ओम शुक्ला, बिसरू राम कुर्रे, रघुनाथ देशमुख, पुर्णेश डडसेना, राजेंद्र रायपुरी, जे पी दुबे, डॉ कमल वर्मा, छबीलाल सोनी, चंद्रकला त्रिपाठी,बलजीत कौर, ईश्वर साहू “बंधी” राजाराम रसिक, जसपाल सिंह, श्रीमती ज्योति सोनी, अश्वनी विश्वकर्मा, सत्येंद्र तिवारी “सकुति”

अशोक कुमार वैध, आसाराम देवांगन, रामकुमार देवांगन, कमलेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल सहित 35 से अधिक कवियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कर तालियाँ बटोरी l कवियों ने हिंदी, छत्तीसगढ़ी एवं उर्दू भाषा में काव्य पाठ कर समां बांध दिया l देर रात तक चली इस काव्य गोष्ठी की प्रमुख प्रस्तुतियां इस प्रकार है:-

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!