पुलिस का डबल प्रहार: गांजा तस्करी में संलिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार


कवर्धा। जिले में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्त मुहिम लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, एसडीओपी पंकज पटेल, अखिलेश कौशिक, डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर और आशीष शुक्ला के पर्यवेक्षण में थाना पाण्डातराई और चौकी पोड़ी (थाना बोड़ला) पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध गांजा जब्त किया है।
पहली कार्रवाई थाना पाण्डातराई पुलिस ने 6 सितंबर को की। इस दौरान पुलिस ने ग्राम कोयलारीडीह निवासी मनहरण चंद्राकर और ग्राम पथरी निवासी राजा यादव को दबोचा। दोनों के कब्जे से सफेद रंग के थैले में रखा गांजा बरामद किया गया। मौके पर तौल, पहचान और सीलिंग की सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसी दिन दूसरी कार्रवाई चौकी पोड़ी पुलिस ने की। यहां कुटकीपारा निवासी विनोद साहू और जेवड़न खुर्द निवासी सुनील कुमार गेण्ड्रे को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखा करीब 1 किलो 30 ग्राम गांजा बरामद हुआ। मौके पर पंचनामा और सीलिंग की कार्रवाई के बाद दोनों को विधिवत हिरासत में लिया गया।
इन दोनों कार्रवाइयों में थाना एवं चौकी पुलिस के साथ-साथ साइबर सेल की टीम ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। डीएसपी प्रशिक्षु सिद्धार्थ सिंह चौहान के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक महेश प्रधान और उनकी टीम ने तकनीकी और मैदानी स्तर पर महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिले में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज और विशेषकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को कानून के शिकंजे में कसकर कठोर दंड दिलाया जाएगा। श्री सिंह ने जिलेवासियों से अपील की कि वे नशे के खिलाफ पुलिस की इस मुहिम में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने यह भी कहा कि कबीरधाम की धरती नशे के कारोबारियों के लिए सुरक्षित ठिकाना कभी नहीं बन पाएगी।






