कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार

बिना नंबर प्लेट वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 100 से अधिक दोपहिया वाहन जब्त

Advertisement

कवर्धा। जिले में ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना नंबर प्लेट के चलने वाले दोपहिया वाहनों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया। इस विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 100 से अधिक दोपहिया वाहनों को जब्त किया और वाहन मालिकों को वैध नंबर प्लेट लगवाने के निर्देश के बाद ही उन्हें छोड़ा गया।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देश पर एसडीओपी कवर्धा कृष्ण चंद्राकर (DSP) के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शहर के सिग्नल चौक पर सघन जांच की गई।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों का दुरुपयोग आपराधिक गतिविधियों में होने की संभावना रहती है, जिससे न केवल कानून-व्यवस्था प्रभावित होती है बल्कि आम जनता की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि, “यह कार्रवाई एहतियातन की गई है ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा बिना नंबर प्लेट वाहनों का दुरुपयोग रोका जा सके।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि जिले में चोरी की घटनाएं नियंत्रण में हैं, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से यह कदम आवश्यक था।

जब्त किए गए सभी वाहनों को थाना कोतवाली लाया गया, जहां उनकी विधिवत जांच की गई। वाहन मालिकों को निर्देश दिया गया कि जब तक वे नियमों के अनुरूप मान्यता प्राप्त नंबर प्लेट नहीं लगवाते, तब तक वाहन उन्हें सुपुर्द नहीं किया जाएगा।

कबीरधाम पुलिस की आमजन से अपील:
अपने वाहनों में विधिसम्मत नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगवाएं, यातायात नियमों का पालन करें। यह अभियान केवल एक दिन का नहीं है , भविष्य में भी ऐसे औचक निरीक्षण होते रहेंगे। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!