कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचारसुरक्षा

पुलिस का रात्रिकालीन ऑपरेशन: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कड़ी कार्रवाई, अवैध चखना सेंटरों को दी चेतावनी

कवर्धा। पुलिस का रात्रिकालीन ऑपरेशन सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और अवैध चखना सेंटरों को दी। जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से कबीरधाम पुलिस ने 21 अप्रैल की रात एक सघन रात्रिकालीन अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर संचालित इस अभियान में डीआरजी, कोतवाली थाना एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीमें शामिल रहीं।

सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीते पाए गए कई लोग, मौके पर ही चेतावनी और पूछताछ

इस अभियान की सबसे महत्वपूर्ण कार्रवाई उन व्यक्तियों के विरुद्ध की गई जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते हुए पाए गए। पुलिस ने ऐसे कई लोगों को मौके पर पकड़कर न केवल वहां से खदेड़ा, बल्कि उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी। साथ ही, उनकी पहचान, गतिविधियाँ और आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़ी जानकारी भी एकत्रित की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार का आचरण न केवल गैरकानूनी है, बल्कि सामाजिक शांति के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करता है।

पुलिस का रात्रिकालीन ऑपरेशन: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कड़ी कार्रवाई, अवैध चखना सेंटरों को दी चेतावनी

अवैध चखना सेंटरों पर भी पुलिस की सख्त नजर

पुलिस दलों ने उन दुकानों और भोजनालयों पर भी विशेष निगरानी रखी जो ‘चखना सेंटर’ की आड़ में अवैध शराब सेवन का अड्डा बने हुए थे। ऐसे प्रतिष्ठानों में जाकर टीम ने पूछताछ की और यह स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों की पुनरावृत्ति पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दें, ताकि समाज में शांति, सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित किया जा सके।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!