एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर विधायक भावना बोहरा बोलीं : “यह परिणाम बिहार की जनता के विकास के प्रति अटूट विश्वास का प्रतीक”

कवर्धा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए गठबंधन ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। भारतीय जनता पार्टी सहित सहयोगी दलों ने एक-तिहाई से अधिक बहुमत हासिल करते हुए स्पष्ट जनादेश प्राप्त किया। दूसरी ओर महागठबंधन को एक बार फिर करारी पराजय का सामना करना पड़ा।
इस ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में जनता ने विकास, स्थिरता और सर्वसमावेशी प्रगति के पक्ष में अपना भरोसा दोहराया है।
उन्होंने कहा, “यह परिणाम केवल चुनावी जीत नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी, उनके नेतृत्व और उभरते हुए नए बिहार के भविष्य में जनता के अटूट विश्वास का प्रमाण है। बिहार की जनता का हृदय से आभार।”
विधायक भावना बोहरा ने एनडीए के सभी विजयी प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण ने इस विजय को संभव बनाया है।
विकास और सुशासन के लिए जनता ने पुनः एनडीए पर भरोसा किया
विधायक भावना बोहरा ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर महिला सशक्तिकरण, युवाओं के रोजगार, किसानों को आर्थिक मजबूती और राज्य में तेज़ी से इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए एनडीए सरकार को चुना है।
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ने चुनाव के दौरान भ्रम फैलाने और झूठे वादों का सहारा लिया, लेकिन जनता ने वास्तविकता और परिणामों को देखते हुए सही निर्णय लिया।
उन्होंने कहा, “मोदी जी की गारंटी का मतलब है—गारंटी पूरी होने की गारंटी। महिलाओं को 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता, युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर, रेल व हवाई सुविधाओं का विस्तार, इंफ्रास्ट्रक्चर में क्रांति तथा किसानों के लिए ऊर्जा व सिंचाई में सुधार, इन सबका लाभ जनता ने प्रत्यक्ष रूप से देखा है।”
सोनपुर में जीत मेरे लिए गर्व का विषय
विधायक भावना बोहरा ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में उन्हें सोनपुर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया था। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी विनय कुमार सिंह की बड़ी जीत को उन्होंने टीम की संयुक्त मेहनत का परिणाम बताया।
उन्होंने सोनपुर की जनता और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें परिवार जैसा स्नेह मिला।
एनडीए एक विकसित और आत्मनिर्भर बिहार की ओर अग्रसर
विधायक भावना बोहरा ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में एनडीए सरकार बिहार की महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए किए गए हर वादे को पूरा करेगी और राज्य को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी।
उन्होंने कहा, “सुशासन और विकास की पहचान एनडीए सरकार बिहार को आत्मनिर्भरता की नई दिशा देगी और एक विकसित, प्रगतिशील बिहार का निर्माण करेगी।”





