छत्तीसगढ़ में प्राधिकरणों में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू; गोमती साय, लता उसेंडी, ललित चंद्राकर, प्रणव और गुरु खुशवंत साहिब बने उपाध्यक्ष
छत्तीसगढ़ में प्राधिकरण और निगम मंडलों में बहुप्रतीक्षित नियुक्तियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है और सामान्य प्रशासन विभाग ने दो महत्वपूर्ण नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिए हैं।
पांच विधायकों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
आदेश के अनुसार, पत्थलगांव से विधायक गोमती साय को सरगुजा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही, आरंग से विधायक गुरु खुशवंत साहिब को अनुसूचित जाति प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लता उसेंडी को बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष बनाई गई हैं। वहीं मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची को मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि इस सूची में फिलहाल केवल पांच नाम शामिल हैं, लेकिन प्रदेश भर के लोग अब अन्य नियुक्तियों की लंबी सूची का इंतजार कर रहे हैं।
प्राधिकरणों के पुनर्गठन का लिया गया था फैसला
हाल ही में जून में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में प्राधिकरणों के पुनर्गठन का निर्णय लिया गया था। बस्तर, सरगुजा, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण का पुनर्गठन किया जाएगा।