रायपुर महापौर एजाज ढेबर का भतीजा शोएब गिरफ्तार, मारपीट के मामले में हुई कार्रवाई; पिता पहले से है जेल में बंद
रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर को पुलिस ने पार्किंग विवाद के बाद मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। घटना बुधवार रात की है जब शोएब और एक युवक मोबिन खान के बीच राजधानी के जूक क्लब में पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि शोएब ने मोबिन खान के साथ मारपीट की और उसे गाल पर कई थप्पड़ मारे। इसके बाद मोबिन ने तेलीबांधा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शोएब को गिरफ्तार किया।
घटना की शुरुआत तब हुई जब मोबिन खान और उसके दोस्त व्ही.आई.पी रोड स्थित होटल शीतल इंटरनेशनल के गेट पर पहुंचे। वहां एक बीएमडब्ल्यू कार खड़ी थी, जिसे हटाने के लिए मोबिन ने हार्न बजाया। इस पर शोएब ढेबर अपने साथी अनस और अतीक मेमन के साथ कार से बाहर निकला और मोबिन के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। मोबिन ने तेलीबांधा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
शोएब ढेबर के खिलाफ इस मामले के अलावा पहले से ही कई अन्य शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें मारपीट और अन्य आपराधिक मामले शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, सिविल लाइन थाने में भी शोएब के खिलाफ मामले दर्ज हैं, लेकिन उन पर पहले कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शोएब को आज कोर्ट में पेश किया। शोएब के पिता, अनवर ढेबर, शराब घोटाले के मामले में पहले से ही जेल में बंद हैं।