राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरें

जब पीएम मोदी ने शंकराचार्य की पहाड़ी के सामने शीश नवाया, देखते देखते वायरल हो गई तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आस्थावान हैं. वो प्रकति के करीब रहना पसंद करते हैं. उनकी शिव आराधना और रामभक्ति जगजाहिर है. पीएम मोदी अपने दौरों में समय निकालकर तीर्थाटन करते हैं. प्रधानमंत्री लोगों में ईश्वरीय चेतना जगाने वाले संतों का बड़ा सम्मान करते हैं. उन्हें धार्मिक और आध्यात्मिक केंद्रों में समय व्यतीत करना पसंद हैं. इसकी ताजा मिसाल आज उस वक्त मिली, जब उन्होंने अपने व्यस्त जम्मू-कश्मीर दौरे से समय निकालते हुए श्रीनगर (Srinagar) में शंकराचार्य पर्वत के दर्शन किए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं.

2675730 pm modi 4

2675731 pm modi shankracharya

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button