रायपुर में इंस्टाग्राम रील बनाकर कहा- बहुत मारेंगे:स्टेशन के पास खुद को बाप बताते हुए बनाया VIDEO; अब कान पकड़कर मांगनी पड़ी माफी
पुलिस ने 6 घंटो में युवकों का पता लगाकर उनसे कान पकड़कर माफी मंगवाया है।

राजधानी रायपुर के यूथ इंस्टाग्राम में रील बनाने के खातिर गैर जिम्मेदाराना तरीके का वीडियो बना रहे है। ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम में वायरल हो रहा है। जिसमें युवक डायलॉग मारते हुए खुद को बाप बता रहे हैं। फिर वे मारने की धमकी भी दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने 6 घंटे में युवकों का पता लगाकर उनसे कान पकड़कर माफी मंगवाई है।
इस वीडियो में 3 युवक नजर आ रहे हैं। जिसमें से एक नाबालिग बताया जा रहा है। तो वहीं एक 30 साल का राकेश साहू कोटा बीएसयूपी कॉलोनी का रहने वाला है। 19 साल का हर्ष साहू भी कोटा का ही रहने वाला है। इन युवकों ने रायपुर के सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन के पास खड़े होकर रील्स बनाया था। फिर उसे राकेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपलोड किया था।

पुलिस ने मंगवाई माफी
इस वीडियो के बाद सरस्वती नगर थाने की पुलिस ने युवकों की तलाश की। फिर 6 घंटे के भीतर ही सभी युवकों को थाने लाया गया। उन्होंने पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगते हुए कहा कि हमने एक इंस्टाग्राम में वीडियो बनाया था।
इस वीडियो में गलत शब्दों का प्रयोग किया था। इसके लिए हम माफी चाहते हैं। हमसे गलती हो गया है। इस दौरान युवकों ने कहा कि, कोई और भी ऐसे वीडियो ना बनाए जिससे हमारी तरह आपको भी भुगतना पड़े।
पुलिस की नजर सोशल मीडिया में बनी है
इस मामले को लेकर आजाद चौक CSP IPS मयंक गुर्जर ने कहा कि कुछ युवकों ने सोशल मीडिया में गलत मैसेज देते हुए वीडियो अपलोड किया। इसे हमने संज्ञान में लेते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है।
सोशल मीडिया का दुरुपयोग न करे
गुर्जर ने कहा कि यदि कोई सोशल मीडिया का दुरुपयोग करता है तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का ये मैसेज है कि व्यक्ति सोशल मीडिया गाइडलाइंस का पालन करें। पुलिस ऐसे अकाउंट को बीच बीच में ब्लॉक भी कराती रहती है।