अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

छत्तीसगढ़ में फर्जी कॉल गैंग एक्टिव: “बच्चा फेल है” कहकर अभिभावकों से मांगे जा रहे 20 हजार

बिलासपुर 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट से पहले अभिभावकों को फोन कर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। बिलासपुर, रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में अभिभावकों को फर्जी कॉल आ रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि उनका बच्चा दो विषयों में फेल हो गया है। पास कराने के नाम पर 10 से 20 हजार रुपए की मांग की जा रही है।

खमतराई निवासी एक अभिभावक को कॉल कर कहा गया कि उनका बच्चा 10वीं में दो विषयों में फेल हो गया है। पास कराने के लिए 5 से 10 हजार रुपए चंदन सिंह नामक व्यक्ति के बारकोड पर भेजने को कहा गया। अभिभावक ने स्कूल प्राचार्य से संपर्क किया तो उन्होंने इसे फर्जी कॉल बताकर सतर्क किया।

इसी तरह कोटा निवासी एक पालक को भी ऐसा ही कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि छात्र फेल है और पास कराने के लिए रुपए देने होंगे। जिला शिक्षा विभाग और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पालकों से सतर्क रहने की अपील की है।

अधिकारियों ने माना है कि कुछ जालसाज बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के दौरान अभिभावकों को टारगेट कर रहे हैं। प्रदेशभर के 36 केंद्रों में कॉपियों की जांच जारी है और इसी दौरान इस तरह के मामलों की शिकायतें मिली हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने कहा है कि किसी भी संदिग्ध कॉल की तुरंत शिकायत थाने या शिक्षा विभाग में करें। मंडल ने सभी जिलों को पत्र जारी कर पुलिस की सहायता लेने को कहा है।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button