छत्तीसगढ़समाचार

11 जिलों के खाद्य अफसरों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

रायपुर। खाद्य विभाग ने 11 जिलों के सहायक खाद्य अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इस आदेश के तहत विभाग ने नए पदस्थापनाओं की लिस्ट जारी की है। इस कदम से संबंधित जिलों में खाद्य आपूर्ति और अन्य विभागीय कार्यों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

4016041 untitled 28 copy

खाद्य विभाग ने अधिकारियों के ट्रांसफर की जानकारी एक आधिकारिक नोटिस के माध्यम से दी है, जो विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस बदलाव का उद्देश्य विभागीय कार्यों की प्रभावशीलता और प्रबंधन में सुधार करना है।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button