कबीरधाम में 245 किलो गांजे की तस्करी का पर्दाफाश, दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
कबीरधाम जिले में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ा वार करते हुए 245 किलो गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित बाजार कीमत 61 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
कबीरधाम पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल के निर्देशन में, थाना कुकदुर प्रभारी निरीक्षक व्यानारायण चुरेन्द्र ने एक सघन तलाशी अभियान के दौरान तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में बबलू सिंह (35 वर्ष), निवासी सुल्तानपुर, और शिवकुमार (28 वर्ष), निवासी रायबरेली शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 245.105 किलो गांजा, टाटा 1109 वाहन, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 1,020 रुपये नकद जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार, इन सभी वस्तुओं की कुल कीमत लगभग 71.5 लाख रुपये आंकी गई है।
कबीरधाम पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ उनकी यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। हाल ही में 20 अक्टूबर को थाना बोड़ला के तहत 54 किलो गांजा जब्त किया गया था, जिससे यह साबित होता है कि पुलिस अवैध तस्करी पर सख्त नजर रखे हुए है।