कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार
कवर्धा नगर पालिका चुनाव: देव कुमार साहू ने राम नगर में किया जनसंपर्क, समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

कवर्धा। नगर पालिका कवर्धा चुनाव की तैयारियों के बीच देव कुमार साहू देवा ने वार्ड नं 1 राम नगर में सघन जनसंपर्क अभियान शुरू किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और चुनावी घोषणाओं के बारे में जानकारी दी।
देव कुमार साहू ने कहा, “मैं हर घर तक पहुंचकर जनता से संवाद कर रहा हूँ। उनका विश्वास और समर्थन मुझे हमेशा प्रेरित करता है। अगर मैं पार्षद बनता हूँ, तो क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी।”
उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में भी बताया और कहा, “राम नगर में बिजली, सड़कों, पानी और सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।”
जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे नगर पालिका चुनाव में अपनी उम्मीदवारी के लिए जनता का समर्थन चाहते हैं और यदि वे चुनकर आते हैं, तो राम नगर के समग्र विकास के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे।