छत्तीसगढ़अपराध (जुर्म)राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरेंसमाचार

5 साल की बच्ची से दरिंदगी: रेप के बाद सिर दीवार पर पटका, प्राइवेट पार्ट पर 28 टांके, मां बोली- आरोपी को फांसी दो

Advertisement

शिवपुरी, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। 22 फरवरी को 5 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की गई। आरोपी ने न सिर्फ बच्ची से रेप किया बल्कि उसके शरीर को दांतों से नोचा, सिर दीवार पर पटका और इतनी बेरहमी से पीटा कि डॉक्टरों को उसके प्राइवेट पार्ट पर 28 टांके लगाने पड़े

ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती मासूम जिंदगी और मौत से जूझ रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, चार दिन पहले जब बच्ची को अस्पताल लाया गया था, तो उसकी हालत बेहद गंभीर थी। हालांकि, अब स्थिति स्थिर है लेकिन उसे अभी भी खतरे से बाहर नहीं कहा जा सकता।

मां का दर्द: ‘दरिंदे को चौराहे पर फांसी दो

बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा, _”मेरी बेटी छत पर खेल रही थी, तभी पास में रहने वाला एक लड़का उसे गोद में उठाकर ले गया। फिर उसने ये दरिंदगी की। ऐसे दरिंदे को फांसी होनी चाहिए या फिर चौराहे पर खड़ा कर गोली मार देनी चाहिए।”_

बच्ची चार दिन से खामोश, दर्द से कराहती है

डॉक्टरों के अनुसार, मासूम इतनी डरी हुई है कि किसी से बात तक नहीं कर रही। करवट लेने की कोशिश में भी उसके जख्मों का दर्द बढ़ जाता है और वह रोने लगती है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के शरीर पर कई घाव हैं और प्राइवेट पार्ट में गहरी चोटें आई हैं।

आरोपी नाबालिग, नशे में किया था हमला

पुलिस जांच में सामने आया है कि 5 साल की मासूम के साथ यह घिनौनी हरकत करने वाला 17 साल का लड़का था। वह शराब के नशे में था और बच्ची को उठाकर एक सूने मकान में ले गया, जहां उसने दरिंदगी की। इस दौरान, बच्ची के छोटे भाई और कुछ अन्य बच्चों ने आरोपी को देख लिया और शोर मचा दिया, जिससे वह भाग निकला।

मां जब बेटी को ढूंढने निकली, तब वह लहूलुहान हालत में मिली। पहले बच्ची को शिवपुरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर गंभीर स्थिति देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

स्थानीय लोगों में आक्रोश, फांसी की मांग

इस घटना के बाद इलाके में गुस्सा भड़क गया है। सोमवार को बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और दोषी को फांसी देने की मांग की।

गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ ने बताया कि बच्ची का प्राइवेट पार्ट और मलद्वार बुरी तरह क्षतिग्रस्त थे, जिसके चलते उसकी कोलोस्टॉमी करनी पड़ी। डॉक्टरों ने उसकी बड़ी आंत को काटकर पेट पर एक अलग मलद्वार बनाया है।

 

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!