

छत्तीसगढ। पेंड्रा में शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, पेंड्रा के पास रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का कार्य चल रहा था, इस दौरान ट्रैक पर जैक लगाया गया था। इसी समय तेज रफ्तार से आ रही हमसफर एक्सप्रेस उसी ट्रैक पर पहुंच गई और ट्रेन का इंजन जैक से टकरा गया। हालांकि समय रहते ट्रेन रोक दी गई, जिससे एक भीषण दुर्घटना टल गई।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में लापरवाही सामने आने पर रेलवे कर्मचारी जवाहरलाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, यदि समय पर नियंत्रण नहीं होता, तो यह घटना एक बड़ा रेल हादसा बन सकती थी। फिलहाल सभी गिरफ्तार व्यक्तियों से रेलवे विभाग पूछताछ कर रहा है, जबकि घटना की विस्तृत जांच जारी है।
