कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार और कार्यक्रमसहसपुर लोहारास्थानीय समाचार

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सिंगारपुर, गुलालपुर और गांगपुर में अनेक विकास कार्यों की दी सौगात, ग्रामीणों से किया सीधा संवाद

ग्राम गुलालपुर और गांगपुर में प्राथमिक शाला भवन का किया लोकार्पण

Advertisement

कवर्धा। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्राम श्रृंगारपुर, गुलालपुर और गांगपुर ग्रामीणवासियों से भेंट मुलाकात कर सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने उनकी मांग, समस्या और शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके अनेक मांगों को तत्काल पूरा करते हुए विकास कार्यों की घोषणा की।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्रामवासियों की मांग पर विभिन्न विकास कार्यो की सौगात दी। उप मुख्यमंत्री ने ग्राम गुलालपुर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए और गांव के विकास के लिए सीसी रोड निर्माण की घोषणा की। ग्राम गांगपुर में सीसी रोड निर्माण के लिए 7 लाख रुपए, उचित मूल्य दुकान के पास हैंड पंप, फ्लोरिंग के लिए 3 लाख रुपए, किचन शेड के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए, आश्रित ग्राम सोनपुर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 7 लाख रुपए की घोषणा की और मनरेगा के तहत पुलिया निर्माण के लिए आश्वासन दिया। उन्होंने ग्राम श्रृंगारपुर में शीतला मंदिर में बाउंड्री वॉल, हाई मास्क लाईट और सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सिंगारपुर, गुलालपुर और गांगपुर में अनेक विकास कार्यों की दी सौगात, ग्रामीणों से किया सीधा संवाद

उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ग्रामवासियों से कहा कि गांव के विकास के लिए प्रदेश की सरकार लगातार कार्य कर रही है। इसके लिए अनेक योजनाएं भी संचालित की जा रही है। जिससे गांव का आर्थिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि गांव का विकास तभी संभव है जब गांव के लोग सक्रिय रूप से उसमें भाग लें। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए निरंतर काम कर रही है और इसके लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उप मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाकर गांव के विकास में अपना योगदान दें और सरकार के प्रयासों का साथ दें। उन्होंने कहा कि गांव के समग्र विकास के लिए सभी ग्रामीणों को मिलकर प्रयास करना होगा। सरकार की योजनाएं तभी सफल होंगी जब गांव के लोग स्वयं भी आगे बढ़कर उनमें भागीदारी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में सुधार करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, और इसके लिए जरूरी संसाधन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि गांव की शांति वहां की सबसे बड़ी संपत्ति है, जिसे बचाए रखना आवश्यक है। उन्होंने गांव के लोगों से आग्रह किया कि वे आपसी सहयोग और एकजुटता के साथ मिलकर गांव के विकास में योगदान दें। श्री शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि गांव का सामूहिक सहयोग और सौहार्द्र ही उसे आगे बढ़ने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि गांव में सब मिलकर साथ दे और गांव के विकास के लिए सहयोग करे।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सिंगारपुर, गुलालपुर और गांगपुर में अनेक विकास कार्यों की दी सौगात, ग्रामीणों से किया सीधा संवाद

 

गुलालपुर और गांगपुर में नए स्कूल भवन का किया उद्घाटन

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम गुलालपुर और गांगपुर में 11 लाख 48 हजार रुपए की लागत से निर्मित प्राथमिक शाला भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भवन बच्चों के लिए एक बेहतर शैक्षिक वातावरण प्रदान करेगा, जिससे उनकी शैक्षिक प्रगति में सुधार होगा।

शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने का प्रयास

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने जोर दिया कि नए स्कूल भवन से विद्यार्थियों को सुरक्षित और अनुकूल वातावरण मिलेगा, जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा से समाज में बदलाव लाया जा सकता है, और यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए स्कूल भवन से न केवल बच्चों की शैक्षिक प्रगति में वृद्धि होगी, बल्कि शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, जनपद सदस्य रवि राजपूत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य परदेशी पटेल, सोहन सिवोपसक, योगेश साहू, सरपंच सुरुज लाल पटेल और अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक, छात्र और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!