एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे: चुनिंदा स्कूलों के 6931 बच्चे परीक्षा में हुए शामिल, ओएमआर शीट ने बढ़ाई परेशानी
आज से हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा


- आज से हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा
कवर्धा/कुकदूर
बुधवार को प्रदेश के शिक्षा विभाग ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे (नेस) की तर्ज पर स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे (शिश) परीक्षा आयोजित की। बच्चों की शैक्षणिक आकलन के लिए पहली बार स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे परीक्षा हुई है। कबीरधाम जिले के चुनिंदा स्कूलों के कक्षा 3, 6 व 9वीं के 6 हजार 931 बच्चे इस परीक्षा में शामिल हुए। यह परीक्षा ओएमआर शीट में ली गई। ऐसे में कम उम्र के बच्चे होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा।
जिला शिक्षा विभाग के सहायक संचालक यूआर चंद्राकर ने बताया कि यह परीक्षा सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक हुई है। परीक्षा के लिए केन्द्र नहीं बनाए गए। इसके लिए केवल कक्षा निर्धारित किया गया था। पूरे जिले में यह परीक्षा 250 कक्षा में हुई है। परीक्षा में ओएमआर का उपयोग हुआ है, इस कारण कम उम्र को बच्चों को दिक्कत हुई है। लेकिन, प्रत्येक कक्षा में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी, जो बच्चों को ओएमआर शीट भरने के संबंध में जानकारी दिए है। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एमके गुप्ता ने बताया कि पूरे जिले में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुआ है। कोरोना काल के बाद यह परीक्षा आयोजित की गई है। सर्वे परीक्षा के बाद यह पता चलेगा कि वर्तमान समय में बच्चों की शैक्षणिक स्थिति क्या है। इसी के आधार सरकार द्वारा आगे की पढ़ाई संबंधित गतिविधि शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट राज्य स्तर पर एक-दो माह बाद जारी किया जाएगा।
शीश परीक्षा को लेकर पंडरिया ब्लॉक वनांचल क्षेत्र कुकदूर में भी केन्द्र बनाया गया था, जहां शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुआ। क्षेत्र के चयनित प्राथमिक शाला के कक्षा तीसरी, माध्यमिक शाला के कक्षा छठवीं व हाई स्कूल के कक्षा नवमी के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सर्वे में केवल एक स्कूल से एक कक्षा से 30 विद्यार्थियों को सम्मिलित किया गया। विद्यार्थियों का चयन उस ब्लॉक के पिन कोड के आधार पर दर्ज संख्या में से 30 विद्यार्थियों का चयन किया गया। पंडरिया ब्लॉक में सर्वे के लिए चयनित विद्यालयों के प्रधान पाठकों को 12 दिसंबर को प्रशिक्षण दिया गया था, जबकि बोड़ला ब्लॉक में चयनित विद्यालयों के प्रधान पाठकों, प्राचार्य को किसी प्रकार का कोई प्रशिक्षण नहीं दिया था। उनके स्कूल में ओएमआर शीट, प्रश्न पत्र वहां के संकुल समन्वयक द्वारा पहुंचाया गया था।
शिक्षकों के अनुसार शीश परीक्षा के लिए कवर्धा में बैठक लिया गया था। तब बैठक में बताया गया था कि जिले के संकुल समन्वयक (सीएससी) बोड़ला ब्लॉक का पंडरिया, पंडरिया ब्लॉक के सीएससी का बोड़ला ब्लॉक व कवर्धा ब्लॉक के सीएससी का सहसपुर लोहारा, सहसपुर लोहारा ब्लॉक के सीएससी का कवर्धा ब्लॉक में ड्यूटी लगाई जाएगी। लेकिन, बुधवार को ऐसा नहीं हुआ। पंडरिया ब्लॉक के कुछ सीएससी का पंडरिया में ही ड्यूटी लगाई गई है, जबकि कुछ को बोड़ला भेजा गया था।