छत्तीसगढ़

CG में पश्चिम बंगाल के 3 युवकों की मौत:पुल से टकरा कर नहर में गिरी बाइक; बिजली पोल फिटिंग का करते थे काम

Advertisement

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बुधवार की रात सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों बाइक सवार युवक पुल से टकरा गए और नहर में जा गिरे। हादसा सिहावा थाना क्षेत्र के सांकरा से भोथली मार्ग के पास हुआ है।

बताया जा रहा है कि तीनों युवक पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। परिजनों ने फोटो देखकर उनकी पहचान की है, लेकिन नामों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। परिजन आएंगे, तब पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ाएगी।

एम्बुलेंस की मदद से शवों को मर्चुरी में रखवा दिया गया है।
एम्बुलेंस की मदद से शवों को मर्चुरी में रखवा दिया गया है।

बिजली पोल फिटिंग का करते थे काम

जानकारी के मुताबिक, ये युवक बिजली पोल फिटिंग का काम करते थे। भोथली गांव से राशन खरीदने के लिए तीनों युवक बाइक से सांकरा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक पुल से टकरा कर नहर में जा गिरी। इस हादसे में तीनों युवक की मौत हो गई।

इधर, मामले की सूचना मिलते ही सिहावा टीआई उमांकात तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस की मदद से शवों को मर्चुरी में रखवा दिया गया है।

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

जांजगीर-चांपा में बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, बेटा जख्मी, रिश्तेदार की मौत

हादसे के बाद सड़क पड़ी रही बाइक।
हादसे के बाद सड़क पड़ी रही बाइक।

जांजगीर-चांपा जिले में बोलेरो ने एक बाइक सवार पिता-पुत्र और रिश्तेदार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर पिता मोतिल्ला बारेठ की मौत हो गई। वहीं बेटा बसंत बारेठ गंभीर रूप से घायल है, जिसे बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं दूसरे शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पूरा मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!