पंडरिया में समीक्षा बैठक आयोजित, विधायक भावना बोहरा ने दिए विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश


कवर्धा। जनपद पंचायत पंडरिया में आज आयोजित समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा ने अधोसंरचना और विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यों को तय समय में और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में विधायक बोहरा ने शासकीय स्कूलों और शासकीय जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए। किसानों को समय पर बीज, खाद और कीटनाशकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, फसलों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने तथा धान खरीदी केंद्रों में बारिश से सुरक्षा की समुचित तैयारी करने के निर्देश भी दिए गए।
जन वितरण प्रणाली में अनियमितता की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा। सिंचाई सुविधाओं के तहत बकेला, चतरी और पुटपुटा जलाशयों के निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
नगरीय व्यवस्था को लेकर उन्होंने महिला चौपाटी निर्माण, पानी टंकियों की सफाई, उद्यानों का सौंदर्यीकरण, बाजारों का सुव्यवस्थित विकास, नए बोरवेल खनन और बड़े नालों की बारिश से पहले सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विधायक बोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। पंडरिया में भी ठप्प पड़े कार्यों को ट्रिपल इंजन सरकार की बदौलत अब गति मिल रही है। उन्होंने कहा कि जनता को योजनाओं का सीधा लाभ मिले और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो, इसके लिए वह प्रतिबद्ध हैं।