अपराध (जुर्म)कबीरधाम (कवर्धा)बोडलासमाचार

बोड़ला में कोटवार की डंडे से पीटकर हत्या, शराब पीने के बाद हुआ विवाद – पुलिस जांच में जुटी

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में बुधवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भीरा के आश्रित गांव मांदीभाटा में गांव के कोटवार नरेंद्र मानिकपुरी की हत्या कर दी गई।

जानकारी के मुताबिक, कोटवार नरेंद्र अपने गांव के ही एक अन्य व्यक्ति चैन सिंह के साथ शराब पीने गया था। दोनों ने मिलकर शराब दुकान पर बैठकर शराब पी, लेकिन इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

बहस धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई और गुस्से में आकर चैन सिंह ने पास में पड़े डंडे से नरेंद्र पर हमला कर दिया। हमला इतना जबरदस्त था कि नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर घायल को तुरंत बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बोड़ला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया गया। आरोपी चैन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बोड़ला थाना प्रभारी रुपाक शर्मा ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा बरामद कर लिया गया है और आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश भी थी, जो इस वारदात की एक वजह हो सकती है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button