कलेक्टर-एसपी ट्रांसफर लिस्ट जल्द : राज्योत्सव से पहले होगी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी


रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के बाद मंत्रालय में प्रशासनिक फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार राज्योत्सव से पहले एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी में है। इसी क्रम में कई जिलों के कलेक्टर-एसपी के तबादले किए जाने की संभावना है।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में आयोजित कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में मिले फीडबैक के आधार पर अधिकारियों के कार्य प्रदर्शन का विस्तृत मूल्यांकन किया गया है। इसके बाद सरकार ने तय किया है कि जिन जिलों में प्रशासनिक कामकाज अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा, वहां अधिकारियों की अदला-बदली की जाएगी। वहीं, छोटे जिलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलेक्टरों को बड़े और महत्वपूर्ण जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
बताया जा रहा है कि कई कलेक्टरों का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है, जिसके चलते उनका स्थानांतरण तय माना जा रहा है। इसके साथ ही कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने तथा कुछ अधिकारियों के केंद्रीय सेवाओं से राज्य में वापसी की संभावना भी इस फेरबदल का हिस्सा बनेगी।
मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, संभावित तबादलों की सूची तैयार करने का काम पहले ही शुरू हो चुका है। माना जा रहा है कि राज्योत्सव से पूर्व यह सूची जारी की जा सकती है, जिससे नई जिम्मेदारियों के साथ अधिकारी आयोजन की तैयारियों में पूरी क्षमता से जुट सकें।






