छत्तीसगढ़अपराध (जुर्म)समाचार

पत्रकार मुकेश हत्याकांड में 1241 पन्नों की चार्जशीट, 72 गवाह, चार आरोपी जेल में

Advertisement

बीजापुर। पत्रकार मुकेश चन्द्रकार हत्याकांड मामले में पुलिस ने मंगलवार को बीजापुर कोर्ट में 1241 पन्नों की चार्जशीट पेश की। एसआईटी ने इस चार्जशीट में 72 गवाहों को शामिल किया है।

चार आरोपी जेल में

चार्जशीट में मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार, रितेश चन्द्रकार, दिनेश चन्द्रकार और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेक के नाम शामिल हैं। सभी आरोपी फिलहाल जेल में हैं।

हत्या की साजिश और बरामदगी

पुलिस जांच में सामने आया कि सुरेश चन्द्रकार ने हत्या की पूरी साजिश चार दिन पहले रची थी। 1 जनवरी 2025 की रात मुकेश को फार्महाउस में बुलाकर रॉड से हमला किया गया और शव को सेप्टिक टैंक में डालकर चुनवा दिया गया।
2 जनवरी को मुकेश के भाई यूकेश चन्द्रकार ने गुमशुदगी दर्ज कराई। 3 जनवरी की शाम गूगल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने चट्टान पारा स्थित बाड़े से शव बरामद किया।

साक्ष्यों के आधार पर चार्जशीट

एसआईटी प्रभारी एएसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि सीसीटीवी डीवीआर और अन्य भौतिक साक्ष्यों के आधार पर 762 पन्नों का चालान और 479 पन्नों की केस डायरी कोर्ट में पेश की गई।

आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की तैयारी

आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 238(क), 61(2) (क), 239, 249, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसआईटी ने कोर्ट में कड़ी सजा की मांग की है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!