कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

कवर्धा : गोंडवाना गणतंत्र व भीम आर्मी का कलेक्टर घेराव — मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन, SC महिला शोषण, कामठी व डोंगरगढ़ विवाद को लेकर गोंडवाना समाज का उग्र आंदोलन, फूटा आक्रोश

Advertisement

कवर्धा । गोंडवाना समाज ने आज कवर्धा में जोरदार प्रदर्शन कर प्रशासन और सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया। समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्र होकर एससी वर्ग की महिला के साथ हुए कथित शोषण, कामठी एवं डोंगरगढ़ से जुड़े विवादों और समाज के प्रति बढ़ते अन्याय के विरोध में सड़कों पर उतर आए।

प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि समाज के लोगों के साथ हो रहे अत्याचार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आंदोलनकारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि पीड़ित महिला को न्याय दिलाया जाए, साथ ही विवादित घटनाओं में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

समाज के प्रतिनिधियों का कहना था कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक स्तर पर जारी रखा जाएगा। प्रशासन ने प्रदर्शन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, जिससे स्थिति नियंत्रण में रही।

Advertisement

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!