

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों की पुष्टि के लिए अब घर-घर सर्वे किया जाएगा। यदि किसी लाभार्थी के पते पर वह मौजूद नहीं होती, दस्तावेज अधूरे पाए जाते हैं या लाभार्थी की मृत्यु हो चुकी होती है, तो संबंधित मामलों की पुनः जांच कर नई रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
इस मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव ने रायपुर जिले की समीक्षा बैठक ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी स्तर पर चूक पाई जाती है, तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, सीडीपीओ और डीपीओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही यह तय किया गया है कि अब जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी और क्षेत्रीय अधिकारी नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे, चाहे वे शहरी हों या ग्रामीण क्षेत्रों में।
महतारी वंदन योजना:
छत्तीसगढ़ सरकार की यह प्रमुख योजना विवाहित महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1,000 की सहायता दी जाती है, जिससे सालाना कुल ₹12,000 की आर्थिक मदद मिलती है। इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।