
रायपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं का पैटर्न वही रहेगा, जो पिछले साल यानी 2024 में था। इससे छात्रों और शिक्षकों को किसी नए फॉर्मेट को लेकर चिंता नहीं करनी होगी।
बोर्ड ने साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए नए सैंपल पेपर और विषयवार मार्किंग स्कीम जारी कर दी है, जो अब CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
नहीं बदलेगा परीक्षा का पैटर्न
CBSE ने कहा है कि इस साल परीक्षा में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। पिछले साल की तरह ही प्रश्न पत्र रहेंगे, जिससे छात्रों को तैयारी में आसानी होगी। पुराने पैटर्न को जारी रखने से छात्रों को एकरूपता में पढ़ाई करने और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।
सैंपल पेपर होंगे डेली पढ़ाई का हिस्सा
बोर्ड ने साफ किया है कि सैंपल पेपर केवल परीक्षा की तैयारी के लिए नहीं हैं, बल्कि उन्हें कक्षा में पढ़ाई और विषय की गहराई से समझ विकसित करने के लिए तैयार किया गया है। CBSE ने सभी शिक्षकों से अपील की है कि वे इन सैंपल पेपर्स को अपनी रोज़मर्रा की पढ़ाई में शामिल करें ताकि पूरा सिलेबस समय पर और प्रभावी ढंग से पूरा हो सके।
सप्लीमेंट्री परीक्षा: स्कैन कॉपी और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन शुरू
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन कॉपी, अंकों के सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक कक्षा 10वीं के सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन संभावना है कि यह परिणाम 8 अगस्त 2025 से पहले जारी कर दिए जाएंगे।