कॉल आया और कुछ सेकंड में बदल गई हवा… ठग ने BJP विधायक को कैसे फंसाने की कोशिश की? जानिए पूरी कहानी
फर्जी IB अधिकारी की धमकी, पहलगाम हमले का नाम और रायपुर में साइबर ठगी की नई चाल

रायपुर। राजधानी में साइबर ठगों की नई करतूत ने हड़कंप मचा दिया है। BJP विधायक सुनील सोनी को एक ऐसा कॉल आया, जिसने कुछ ही सेकंड में बातचीत को एक खौफनाक मोड़ दे दिया। कॉल करने वाले ने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अधिकारी बताते हुए कहा कि विधायक का मोबाइल नंबर पहलगाम, कश्मीर में हुए आतंकी हमले की जांच में ट्रेस हुआ है और इस नंबर से संदिग्ध कॉल्स किए गए हैं।
‘मैं BJP विधायक हूं’— यह सुनकर भी नहीं रुका ठग, कहा—‘कोई भी हो, घटना में संलिप्तता मिली है’
BJP विधायक सुनील सोनी ने बताया कि कॉलर का बोलने का तरीका और आरोप इतने संगीन थे कि कोई भी सामान्य नागरिक तुरंत डर जाए। ठग ने पूछताछ के नाम पर उन्हें दिल्ली स्थित IB कार्यालय में तत्काल पेश होने को कहा। जब सोनी ने अपना परिचय देते हुए स्पष्ट किया कि वे भाजपा विधायक हैं, तो भी ठग नहीं झिझका। उसने कहा—“कोई भी हो… घटना में तुम्हारी संलिप्तता पाई गई है।”
सोनी ने बताया कि उसकी बातों और व्यवहार से साफ हो गया कि यह ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसी ठगी की एक कोशिश है। उन्होंने बिना देरी किए मामले की जानकारी एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह और साइबर सेल को दी। प्रारंभिक जांच में ठग का नंबर गुड़गांव क्षेत्र का सामने आया है।
साइबर सेल की जांच तेज, पुलिस ने जारी की चेतावनी
एसएसपी ने पुष्टि की कि केस दर्ज कर साइबर टीम जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि ठग अब आतंकवादी घटनाओं का सहारा लेकर लोगों को डराते हैं और उन्हें मनोवैज्ञानिक दबाव में डालकर ठगी का प्रयास करते हैं। ऐसी किसी भी कॉल पर तुरंत पुलिस से संपर्क करना ही सबसे सुरक्षित तरीका है।
विधायक सोनी ने कहा कि यदि कोई आम नागरिक इस तरह की धमकी भरी कॉल का शिकार होता है, तो वह आसानी से भ्रम और डर के कारण ठगों के जाल में फंस सकता है। इसलिए सभी नागरिकों को ऐसी कॉल्स से सावधान रहने और जागरूक रहने की आवश्यकता है।





