कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार

स्वच्छता को आदत और संस्कार में बदलना प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

Advertisement

विश्व शौचालय दिवस पर उपमुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान का शुभारंभ किया

कवर्धा । विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आज उपमुख्यमंत्री व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री विजय शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी विकासखंडों में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान का शुभारंभ किया। यह 22 दिवसीय अभियान स्वच्छता और शौचालयों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश भर में चलाया जाएगा।

कबीरधाम जिले में इस अवसर पर जिला कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ज़िला पंचायत अध्यक्ष सुशीला भट्ट सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामीण विकास से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता को आदत और संस्कार में बदलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसे हर नागरिक को निभाना चाहिए।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ने देशभर में जागरूकता फैलाने का काम किया है और अब इसे जन-आंदोलन में बदलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि खुले में शौच की प्रथा को समाप्त करने और स्वच्छता का स्तर सुधारने में सरकार के साथ-साथ आम जनता की भी अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने से हम एक स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन और समुदायों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट, मुखीराम मरकाम, जनपद उपाध्यक्ष डॉ. बीरेन्द्र साहू, जिला पंचायत सीईआंे अजय त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, सरपंच, पंच उपस्थित थे।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!