छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

छत्तीसगढ़ विधानसभा शीत सत्र 9 दिसंबर से: 600 से अधिक सवालों के साथ गरमाएगा सदन

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार नए विधानसभा भवन, नवा रायपुर में आयोजित किया जाएगा। सत्र 9 दिसंबर से प्रारंभ होकर 14 से 17 दिसंबर तक चार दिनों तक चलेगा। विधायकों ने सत्र के लिए कुल 628 सवाल दर्ज कराए हैं, जिनमें 604 सवाल ऑनलाइन माध्यम से और 24 सवाल ऑफलाइन जमा किए गए हैं। इन सवालों में धान खरीदी, कानून-व्यवस्था, सड़क और सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ी गड़बड़ियों जैसे मुद्दे प्रमुख हैं, जिन पर सदन में जमकर बहस होने की संभावना है।

पहले दिन विजन 2047 पर चर्चा, प्रश्नकाल नहीं

14 दिसंबर को सत्र की पहली बैठक में ‘छत्तीसगढ़ विजन–2047’ पर विशेष चर्चा की जाएगी। इस दिन प्रश्नकाल स्थगित रहेगा। इसके बाद सोमवार से बुधवार तक प्रश्नकाल और अन्य विधायी कार्यवाही सामान्य रूप से चलेंगी। इस दौरान सदस्य अपनी ओर से महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव भी लाएंगे।

सूचनाएं देने की समय-सीमा तय

सदस्यों को ध्यानाकर्षण, स्थगन और नियम 267(क) के अंतर्गत प्रस्ताव देने के लिए 9 दिसंबर से बैठक वाले दिन सुबह 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। हर सदस्य को एक दिन में अधिकतम दो ध्यानाकर्षण और एक स्थगन प्रस्ताव प्रस्तुत करने की अनुमति होगी। तीन दिन की कार्यवाही के हिसाब से एक विधायक कुल छह ध्यानाकर्षण और तीन स्थगन प्रस्ताव दे सकेगा।

नए भवन में पूरी कार्यवाही, पुराने में शिफ्टिंग अंतिम चरण में

इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा की पूरी गतिविधि नवा रायपुर स्थित नए भवन में होगी। 18 नवंबर को पुराने परिसर से प्रारंभ हुए सत्र को वहीं से स्थानांतरित कर नए भवन में जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

पुराने भवन से फर्नीचर, फाइलों और अन्य जरूरी सामग्री की शिफ्टिंग जारी है, जिसे 10 दिसंबर तक पूरा करने की तैयारी है। लक्ष्य यह है कि शीतकालीन सत्र प्रारंभ होने से पहले नया भवन पूरी तरह क्रियाशील हो जाए और सदन की कार्यवाही बिना किसी व्यवधान के संचालित की जा सके।

R.O. No. : 13538/ 51

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button