छत्तीसगढ़समाचार

छत्तीसगढ़ में फिर मंडराया कोरोना का खतरा: रायपुर में तीन नए संक्रमित, मेकाहारा की नर्स भी पॉजिटिव

रायपुर । राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में एक बार फिर चिंता की लहर दौड़ गई है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इन मामलों के बाद रायपुर जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है, जबकि पूरे राज्य में कुल 5 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं।

स्थानीय स्तर पर संक्रमण की आशंका
नए संक्रमितों में 74 वर्षीय एक बुजुर्ग पुरुष और 42 वर्षीय एक महिला शामिल हैं। बुजुर्ग टाटीबंध क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि महिला प्रेम नगर, मोवा की रहने वाली हैं। हैरानी की बात यह है कि इन दोनों मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और न ही ये किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग स्थानीय स्तर पर संक्रमण के फैलाव की संभावना को लेकर सतर्क हो गया है।

स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा पर चिंता
इनमें से एक मरीज की पहचान एम्स रायपुर की ओपीडी जांच के दौरान हुई, जबकि दूसरी संक्रमित महिला शासकीय डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय (मेकाहारा) में बतौर नर्स कार्यरत हैं। मेकाहारा से जुड़ी नर्स के संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत कर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंता और सख्ती दोनों बढ़ गई है।

राष्ट्रीय स्थिति भी चिंताजनक
देशभर में भी कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। वर्तमान में देश में कुल 2,390 एक्टिव केस हैं। इनमें से 727 मामले अकेले केरल में और 681 केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। शुक्रवार को महाराष्ट्र में ही 84 नए मामले सामने आए, जिससे स्पष्ट है कि केरल और महाराष्ट्र मिलाकर देश के 60 प्रतिशत से अधिक एक्टिव केस इन दो राज्यों में ही हैं।

स्वास्थ्य विभाग की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, भीड़भाड़ से बचें, मास्क पहनें और किसी भी लक्षण की स्थिति में तुरंत जांच कराएं। साथ ही, अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत स्टाफ को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।

संपर्क से बचाव ही सुरक्षा की कुंजी
वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण की संभावित नई लहर को रोकने के लिए व्यक्तिगत सावधानियां और समय पर जांच सबसे कारगर उपाय हैं।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!