समाचारछत्तीसगढ़विविध ख़बरें

युवक उतरा था कुएं की सफाई करने, मौत

बिलासपुर| जिले के चिस्दा गांव में कुएं की सफाई करते समय जहरीली गैस के रिसाव से एक युवक की मौत हो गई. घटना से गांव में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मृतक को कुएं से बाहर निकाला. यह मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है जानकारी के अनुसार, चिसदा का रहने वाला केशव प्रसाद पटेल मंगलवार को अपने घर के आंगन में स्थित 40 फीट गहरे कुएं की सफाई के लिए उतरा था. वह कुएं से मरे हुए मेढ़कों को बाहर निकाल रहा था, तभी अचानक वह कुएं के अंदर लापता हो गया.

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button