छत्तीसगढ़

घोषणा के बाद भी दाढ़ी की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ

206 17024759696579b8c15842e newdbcl 17024711806579a60cd2a00 13decemberbemetara07

 । दाढ़ी ग्राम पंचायत दाढ़ी अब नगर पंचायत की श्रेणी में आ गया। लेकिन, नगर के मुख्य सड़क के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा के बाद आज तक सीसी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। हालांकि पूर्व में बीजेपी सरकार के दौरान गौरव पथ का निर्माण किया गया था। खराब सीसी रोड निर्माण के चलते पूरा सड़क साल भर में खराब हो गया।

एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दाढ़ी के मुख्य मार्ग के लिए करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत की है। अब सड़क के नहीं बनने के कारण नाली का गंदा पानी सड़क में बह रहा है। सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है। पैदल आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर के वरिष्ठ नागरिक बसंत गुप्ता, सोन साहू, नंदू साहू, दाउ तंबोली ने बताया कि प्रशासन को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित किए गए सड़क निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करना चाहिए। मुख्य मार्ग के किनारे बनाए गए नाली का गंदा पानी 24 घंटे सड़क पर बह रहा है । नाली की सफाई भी नहीं हो पा रही है। सड़क किनारे के दुकानदार सीमेंट शीट का छज्जा निर्माण कर दुकान लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!