
छत्तीसगढ़ में पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। उनकी जगह लेने के लिए 5 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम पर विचार किया जा रहा है।
रेस में शामिल अधिकारियों में पवन देव (1992 बैच), अरुण देव गौतम (1992 बैच), हिमांशु गुप्ता (1994 बैच), एस.आर.पी. कल्लूरी (1994 बैच) और प्रदीप गुप्ता (1995 बैच) का नाम शामिल है। पुलिस मुख्यालय ने इन नामों का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजा जाएगा।
इनमें से 3 नाम शॉर्टलिस्ट कर केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे। डीजीपी अशोक जुनेजा फिलहाल एक्सटेंशन पर हैं और उनका कार्यकाल खत्म होने से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति की जाएगी। छत्तीसगढ़ में डीजीपी पद के लिए इन वरिष्ठ अधिकारियों की दावेदारी पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।