छत्तीसगढ़समाचार

एक ही रात में करोड़ों की चोरी, रेलवे कॉलोनी और सरकारी कर्मचारियों के घर बने निशाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दुर्गापूजा के दौरान शातिर चोरों ने एक ही रात में करोड़ों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मनेंद्रगढ़ और कांकेर जिले के पखांजूर में अलग-अलग घटनाओं में चोरों ने कई घरों पर धावा बोलकर लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

रेलवे कॉलोनी में तीन घरों पर धावा
मनेंद्रगढ़ की रेलवे कॉलोनी में चोरों के गिरोह ने एक साथ तीन घरों को निशाना बनाया। यहाँ से करीब 50 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना के समय परिवारजन दुर्गापूजा में शामिल होने बाहर गए थे। चोरी के तरीके से अंदेशा जताया जा रहा है कि इसे किसी संगठित गिरोह ने अंजाम दिया है।

पखांजूर में सरकारी कर्मचारी के घर से लाखों के जेवर चोरी
दूसरी बड़ी वारदात कांकेर जिले के पखांजूर की है। यहां शुभपल्ली और रामकृष्ण पल्ली पारा इलाके में चोरों ने राजस्व निरीक्षक और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी के घरों पर धावा बोला। चोर यहां से करीब 40 से 50 लाख रुपये के सोना-चांदी के गहने और 20 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

पुलिस की जांच जारी
दोनों ही घटनाओं में पीड़ित परिवार दुर्गापूजा में शामिल होने घर से बाहर था। पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश तेज कर दी है। फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button