छत्तीसगढ़ टॉपर्स में कबीरधाम का परचम: जयेंद्र जायसवाल चौथे, प्रान्सी चंद्राकर छठे और मौली चंद्राकर ने 9वां स्थान किया हासिल

कवर्धा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा आज 2025 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए। राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दोपहर 3 बजे परीक्षा परिणामों की औपचारिक घोषणा की। इस अवसर पर कबीरधाम जिले के लिए गौरवपूर्ण खबर सामने आई, जहां कक्षा 10वीं के दो प्रतिभाशाली छात्रों ने राज्य की टॉप 10 सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
जयेंद्र जायसवाल ने राज्य में चौथा स्थान किया हासिल
सरस्वती शिशु मंदिर पांडातराई के छात्र जयेंद्र जायसवाल ने 98.67% अंकों के साथ राज्य में चौथा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। जयेंद्र की यह सफलता न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे कबीरधाम के लिए गर्व का विषय बनी हुई है।
प्रिंसी चंद्राकर को छठा स्थान
बीआरसी पब्लिक इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल, कुंडा की छात्रा प्रिंसी चंद्राकर ने 98.33% अंक अर्जित कर छत्तीसगढ़ में छठा स्थान हासिल किया है। प्रान्सी की मेहनत और लगन ने यह सिद्ध कर दिया कि कबीरधाम की बेटियां भी प्रदेश स्तर की प्रतिस्पर्धा में पीछे नहीं हैं।
मौली चंद्राकर ने 9वां स्थान हासिल किया
इसी विद्यालय की एक और छात्रा मौली चंद्राकर ने 97.83% अंक अर्जित कर छत्तीसगढ़ राज्य में 9वां स्थान प्राप्त किया है। मौली की इस सफलता ने स्कूल और जिले दोनों का मान बढ़ाया है।
12वीं में नहीं दिखा जिले का प्रतिनिधित्व
जहां कक्षा 10वीं में जिले के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, वहीं कक्षा 12वीं की टॉप 10 सूची में कबीरधाम से कोई भी छात्र स्थान नहीं बना सका। फिर भी जिले में 10वीं के परिणामों ने उम्मीद की किरण जगाई है और शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती जागरूकता को रेखांकित किया है।