कवर्धाअपराध (जुर्म)कबीरधाम (कवर्धा)समाचार

कवर्धा में आईपीएल सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, 35,850 नकद और दो मोबाइल जब्त

कवर्धा। कवर्धा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने आईपीएल सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ₹35,850 नगद और दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन जब्त किए गए, जिनमें सट्टा संबंधित डिजिटल सबूत पाए गए हैं।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में की गई। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री मनीष मिश्रा के तकनीकी सहयोग से थाना कवर्धा और साइबर टीम ने रायपुर-राजनांदगांव बायपास तिराहा स्थित एक ठिकाने पर छापा मारा।

गिरफ्तार आरोपी:

  • राहुल साहू (22), निवासी – वार्ड क्रमांक 24, रायपुर रोड, कवर्धा

  • प्रताप साहू (33), निवासी – वार्ड क्रमांक 25, घोटिया रोड, जुनवानी चौक, कवर्धा

पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आईपीएल सट्टा संचालित कर रहे थे। उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 और धारा 170 BNSS के तहत अपराध क्रमांक 147/2025 दर्ज किया गया। बाद में दोनों को SDM न्यायालय, कवर्धा में प्रस्तुत किया गया।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!