कवर्धा में अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में की तोड़फोड़, शिवलिंग खंडित कर मंदिर को पहुंचाया नुकसान, घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश

कवर्धा। जिले के भोरमदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत हरमो के सारंगढ़ गांव में एक गंभीर धार्मिक असहिष्णुता की घटना सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने गांव के एक प्राचीन मंदिर को निशाना बनाते हुए वहां तोड़फोड़ की और शिवलिंग की प्रतिमा को खंडित कर दिया। इस कृत्य से पूरे गांव में आक्रोश फैल गया है।
मंदिर के पुजारी और स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह जब मंदिर का दरवाज़ा खोला, तो उन्होंने वहां तोड़फोड़ के निशान और खंडित शिवलिंग को देखा। घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों लोग मंदिर प्रांगण में एकत्र हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि यह केवल एक धार्मिक स्थल पर हमला नहीं, बल्कि लोगों की आस्था पर चोट है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। भोरमदेव थाना प्रभारी ने बताया कि मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।