राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरें

Video Live: 1 जुलाई को देश ने खटाखट दिवस भी मनाया- पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि आदमखोर जानवर जिसके मुंह पर लहू लग जाता है वैसे ही कांग्रेस के मुंह झूठ लग चुका है. देश ने कल 1 जुलाई को खटाखट दिवस भी मनाया है. लोग अपने खाते चेक कर रहे थे कि 8500 रुपये आए कि नहीं.

लोकसभा में पीएम ने किया राहुल गांधी पर किया करारा हमला

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर करारा हमला करते हुए कहा कि कल सदन में बालक बुद्धि का विलाप चल रहा था. सिम्पेथी हासिल करने के लिए ड्रामा किया गया. वो भूल रहे हैं कि हजारों करोड़ रुपये की हेरफेर के मामले में जमानत पर बाहर हैं. ओबीसी वर्ग को चोर बताने पर सजा पा चुके हैं.

कांग्रेस की गारंटियों पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस पार्टी देश में अराजकता फैलाने में लगी है. उत्तर में जाकर पश्चिम के खिलाफ बोलते हैं तो दक्षिण भारत में पूर्व के बारे में. कांग्रेस पार्टी खुलेआम एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ लड़ाने के लिए नैरेटिव लेकर आती है. कांग्रेस देश में आर्थिक अराकता फैलाने की दिशा में सोची समझी रणनीति के तहत काम कर रही है. चुनाव में इन्होंने जो वादे किए वो आर्थिक अराजकता फैलाने का ही काम है.

अब कठोर कार्रवाई करने का समय आ गया- लोकसभा में बोले पीएम मोदी

लोकसभा में हंगामे पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश में झूठ गलत इरादे से फैलाती है, जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए क्योंकि इनके इरादे सही नहीं हैं. बाद में ये हंगामा करके इसको छिपाने की कोशिश करते हैं. इस पर कार्रवाई करने जरूरत है. बालक बुद्धि कहके अब इसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता.

राहुल गांधी के हिंसक हिंदू वाले बयान पर पीएम मोदी ने लोकसभा में क्या कहा?

प्रधानमंत्री ने कहा कि 131 साल पहले स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में कहा था कि मुझे गर्व है कि मैं उस धर्म से आता हूं जिसने सहनशीलता सिखाई है. पीएम मोदी ने कहा कि गंभीर बात है कि हिंदुओं पर झूठा आरोप लगाने की साजिश हो रही है. ये आपके संस्कार है कि आप कहो कि हिंदू हिंसक होते हैं. ये देश कभी नहीं भूलेगा.

दक्षिण के राज्यों में जनता ने दिखाया प्यार : पीएम

प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे है। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के साथ ही देश में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव भी हुए जो लोगों की नजर से ओझल हो गए , इन चार राज्यों में एनडीए ने शानदार विजय प्राप्त कि। महाप्रभू जगन्नाथ जी की धरती ओडिशा ने हमें भरपूर आर्शीवाद दिया। एनडीए ने आंध्र प्रदेश को क्लीन स्वीप किया। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हमने फिर से सरकार बनाई। भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमें नए नए क्षेत्रों में हमें जनता का प्यार मिल रहा है, जनता का आर्शीवाद मिल रहा है। भाजपा ने केरल में खाता खोला है। तमिलनाडु में कई सीटों पर भाजपा ने दमदार उपस्थिति दर्ज की है। कर्नाटक , यूपी और राजस्थान में पिछली बार की तुलना में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है। आने वाले समय में तीन राज्यों में चुनाव है। महाराष्ट्र, हरियाण और झारखंड में चुनाव आ रहे हैं। पिछले विधानसभा में इन तीन राज्यों में हमें जितने वोट मिले थे, इस लोकसभा चुनाव में हमें उससे ज्यादा वोट मिले हैं।

आर्टिकल 370 की दीवार गिरी : पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए कई मुद्दों पर बात की। प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए कहा कि पहले वहां भारत का संविधान प्रवेश नहीं कर सकता था। लेकिन अब जम्मू-कश्मीर में यह दीवार गिरी तो अब वहां लोकतंत्र मजबूत हो गया है। इसके साथ ही लोग बढ़-चढ़कर भारत के संविधान पर भरोसा करते हुए मतदान करने के लिए आगे आ रहे हैं।

PM Modi Lok Sabha Speech Live:

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button