राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमछत्तीसगढ़समाचार

रायपुर के मतदाता, कवर्धा में भी वोट – गृहमंत्री विजय शर्मा का आरोप, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर पर फर्जी मतदान के सबूत

Advertisement

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में बड़ा खुलासा सामने आया है। राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर ने विधानसभा चुनाव के दौरान फर्जी मतदान कराया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गृहमंत्री ने इस संबंध में दस्तावेज और नामों की सूची सार्वजनिक की, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।

विजय शर्मा ने पांच पृष्ठों की सूची जारी की है, जिसमें ऐसे मतदाताओं के नाम शामिल हैं, जो मूल रूप से रायपुर निवासी हैं, लेकिन उन्होंने कवर्धा में भी वोट डाला। इस सूची में हफिज खान, रियाज हुसैन, फिरोज अली, मोहम्मद असलम, तनवीर खान, अशफाक अहमद, शेख इमरान, रमिज कुट्टी, रहिम अली, सोहेल खान, मोहम्मद बिलाल, तैयब खान, हबीब उल्ला, प्यारेलाल साहू, राम सहोदा, फिरोज खान और अमित कुमार साहू जैसे नाम दर्ज हैं।

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग पहले ही मतदाता सूची से फर्जी वोटरों को हटाने और चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान शुरू कर चुका है। आयोग का मानना है कि छत्तीसगढ़ में मिले इस पैटर्न को पूरे देश में लागू किया जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट में एसआईआर को लेकर उठे सवालों के निपटारे के बाद अब इसकी वैधानिकता पर कोई संदेह शेष नहीं है। आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। माना जा रहा है कि सितंबर के अंत तक देशभर में एसआईआर कराने का औपचारिक ऐलान हो सकता है।

Advertisement

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!