कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़

4 माह से गांव में था, ट्रैक्टर चलाने का काम कर रहा था

चोरी के मामले में 18 साल से फरार स्थायी वारंटी गौतम उर्फ योगेद्र कुमार पिता सेठलाल टोंडे (40) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ये आरोपी थाने से करीब 8 किमी दूर दशरंगपुर में पकड़ा गया है। इतने साल तक यह आरोपी अपनी पहचान बदल कर पुलिस को चकमा देता रहा। यही नहीं, पुलिस से बचने के लिए छत्तीसगढ़ और ओडिशा के अलग-अलग शहरों में छिपा फिरता रहा। लंबे समय से पुलिस को आरोपी की तलाश थी। आखिरकार पांडातराई थाने से 8 किमी दूर दशरंगपुर में उसकी गिरफ्तारी हुई। पांडातराई थाना प्रभारी जन्मेजय पांडेय ने बताया कि आरोपी गौतम कुमार ग्राम सारंगपुर कला (पोंडी चौकी) का रहने वाला है। वर्ष 2005 को ग्राम मोहगांव में उसने चोरी वारदात को अंजाम दिया था। उसके खिलाफ धारा 457, 380 के तहत एफआईआर दर्ज है। कोर्ट से जमानत पर छूटने के बाद वह पेशी से अनुपस्थित रहा। उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी हुआ था। इस पर पुलिस उसे ढूंढ़ रही थी।

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। स्थायी वारंटियों को पकड़ने अभियान चलाया जा रहा है। 15 दिन में जिले में सौ से अधिक वारंटियों को पुलिस ने पकड़ा है।

फरारी के दौरान 18 वर्षों तक आरोपी गौतम ने ज्यादातर समय रायपुर, आरंग और ओडिशा के बलांगीर में गुजारा। इस दौरान उसने अपना नाम बदलकर योगेन्द्र कुमार सावन रख लिया था। ओ​डिशा में वह आम परिवहन करने काम करता था। वहां उसने एक स्थानीय महिला से शादी कर ली। आरोपी पहले से शादीशुदा था और उसकी एक बेटी भी है, जो अपने दादा-दादी के साथ रहती है।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button