विविध ख़बरें

दिल्ली चुनाव: क्या 18 फ़रवरी से पहले होंगे इलेक्शन, सामने आई ये बड़ी वजह

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले होने की संभावना! मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यकाल के मद्देनज़र फ़रवरी के पहले हफ़्ते में चुनाव संभव। 6 जनवरी को वोटर लिस्ट का फाइनल पब्लिकेशन होगा।

Advertisement

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के जल्दी अगले साल चुनाव होने जा रहे हैं। 2025 में होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अभी से ही तैयारियां करने में जुटी हुई हैं। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी अकेले ही बिना गठबंधन के चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। पार्टियों की तरफ से नारेबाजी, पोस्टर्स और आरोपों की बौछार लगा दी गई है। वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी अपडेट इस वक्त सामने आई है।

मौजूद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के कार्यकाल का ये आखिरी चुनाव होने जा रहा है। इसका मतलब ये कि वो 18 फरवरी के दिन अपने पद से रिटायर होने वाले हैं। इसी संदर्भ में इस बार दिल्ली विधानसभा के चुनाव 18 फरवरी से पहले होने की संभावना है। ऐसा कहा जा रहा है कि चुनाव के लिए 12 या फिर 13 फरवरी का दिन चुना जाएगा। वैसे देखा जाए तो दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 है। ऐसे में दिल्ली का सीईओ ऑफिस भी तैयारियां करने में लगी हुई है। 6 जनवरी को वोटर लिस्ट का फाइनल पब्लिकेशन होगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले साल से दिल्ली विधानसभा की घोषणा 6 से 10 जनवरी के बीच में कर दी जाएगी। इस मामले में एक अधिकारी का ये कहना है कि विधानसभा चुनाव करने के लिए कम से कम 35 दिन का वक्त होना चाहिए।

18 फरवरी या फिर उससे पहले होगी वोटों की गिनती

वहीं, सूत्रों के मुताबिक ऐसी बात सामने आ रही है कि दिल्ली विधानसभा के चुनावों में हुए वोटों की गिनती 18 या फरवरी या फिर उससे पहले कर दी जाएगी। आखिरी फैसला चुनाव आयोगा की अनाउंसमेंट के बाद ही होने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल बिहार में भी चुनाव होने जा रहे हैं। इस राज्य से जुड़े चुनाव की अनाउंसमेंट भी जल्दी की जाएगी।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!