छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरें

क्या मोदी कैबिनेट में इन चेहरों को मिलेगी जगह ?

छत्तीसगढ़ में इन सांसदों को मिल सकता है मौका

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद देश में एनडीए सरकार का गठन होने जा रहा है और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार रविवार (09 जून) को शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं. जिसको लेकर राष्ट्रपति भवन में तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इन सब के बीच एक चर्चा और आम हो चली है कि नरेंद्र मोदी के साथ कौन-कौन से सांसद मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. ये चर्चा तब और अहम हो जाती है जब बीजेपी को बहुमत नहीं है और एनडीए के दलों को साथ लेकर चलना है.

इतना तो तय है कि मोदी की नई कैबिनेट में टीडीपी और जेडीयू को जगह तो मिलेगी लेकिन बीजेपी के किन चेहरों को मौका दिया जाएगा ये देखना भी दिलचस्प होगा. फिलहाल इतना तो तय माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे लेकिन कुछ चेहरों को छोड़ दिया जाए तो उनकी कैबिनेट नई होगी. हालांकि अभी किसी नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इन सब के बीच कुछ नामों की चर्चा जोरों पर है.

किस राज्य से कौन सा चेहरा?

छत्तीसगढ़- विजय बघेल, बृजमोहन अग्रवाल और संतोष पांडेय जैसे कुछ नाम और हैं जो मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं.

उत्तर प्रदेश- यूपी से जिन सांसदों के नाम चर्चा में हैं उनमें एसपी सिंह बघेल, डॉ. महेश शर्मा, जितिन प्रसाद और डॉ. विनोद कुमार बिंद. इसके अलावा सबसे अहम जयंती चौधरी जो इस गठबंधन के साथी हैं.

मध्य प्रदेश- शिवराज सिंह चौहान का नाम सामने इसलिए भी आ रहा है क्योंकि वो एमपी के मुख्यमंत्री थे और उन्हें सांसदी का चुनाव लड़ाया गया. उनका नाम मोदी कैबिनेट में जगह मिलने के साथ-साथ बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में भी सामने आ रहा है. वीडी शर्मा जो एमपी बीजेपी के अध्यक्ष हैं. इनके अध्यक्ष पद पर रहते हुए पार्टी ने विधानसभा चुनाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. साथ ही नरेंद्र मोदी रैली के दौरान उनके कामकाज की तारीफ की. इन दो नामों के अलावा लता वानखेड़े, सावित्री ठाकुर, फग्गन सिंह कुलस्ते और वीरेंद्र सिंह खटीक का भी नाम सामने आ रहा है.

बिहार- नित्यानंद राय, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, ललन सिंह, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान, विवेक ठाकुर, ठाकुर जी प्रसाद, संजय झा और डॉ. संजय जयसवाल और उपेंद्र कुशवाह.

झारखंड- निशिकांत दुबे, अन्नपूर्णा देवी, विद्युत वरण महतो और संजय सेठ.

हरियाणा- मनोहल लाल खट्टर और चौधरी धर्मवीर. इसमें मनोहर लाल खट्टर का नाम बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर भी चर्चा में चल रहा है.

हालांकि अभी किसी भी नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. ये नाम चर्चा में हैं.

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button