छत्तीसगढ़विविध ख़बरें

अंडर 16 क्रिकेट में विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए सिजान का चयन

Advertisement

में विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए सिजान का चयन

कवर्धा9 घंटे पहले
dbcl 1696429195651d748bb1c69 04oct kawardha 31

बीसीसीआई के अतंर्गत होने वाले विजय मर्चेंट ट्राफी के लिए कवर्धा के क्रिकेट खिलाड़ी सैय्सद सिजान का चयन अंडर 16 क्रिकेट (पुरुष) टीम छत्तीसगढ़ की टीम में हुआ है। सिजान 10 सिंतबर को अहमदाबाद में होने वाले अंतरराज्जीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य किकेट संघ से जारी सूची में सैय्यद सिजान अली का चयन हुआ है। अंडर 16 पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के मध्य डियूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला क्रिकेट संघ द्वारा चयनित कवर्धा जिले की टीम से अपने अच्छे खेल प्रदर्शन के आधार पर ऑफ ब्रेक बालर सिजान का चयन छत्तीसगढ़ की अंडर 16 टीम में किया गया है।

जिला क्रिकेट संघ के सचिव बलवीर खनुजा ने बताया कि सिजान का चयन अंडर 16 किकेट (पुरुष) टीम सेशन 2023-24 के लिए छत्तीसगढ़ की टीम में हुआ। सिजान 3 से 8 अक्टूबर तक रायपुर में प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगे।

तत्पश्चात 9 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के अंडर 16 टीम के सदस्य के रूप में अहमदाबाद (गुजरात) जाएंगे। जहां 10 अक्टूबर से विजय मर्चेंट ट्राफी के अंतगत विभिन्न राज्यों के मध्य होने वाले अंतर्राराज्यीय मैच खेलेंगे। इसी प्रकार 19 अक्टूबर से चंढीगढ़ में भी अंतर्राज्जीय मैच में हिस्सा लेगें। सिजान वर्तमान में स्वामी आत्मानंद अग्रेजी माध्यम विद्यालय, रानी दुर्गावती चौक में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!