छत्तीसगढ़

अरपा नदी के संरक्षण के लिए सौंपा मांग पत्र:​​​​​​​अरपा उद्गम में कुंड और स्टॉप डैम बनाने की मांग, समिति ने कलेक्टर से की मुलाकात

अरपा उद्गम पेंड्रा सहित पूरे अरपा नदी के संरक्षण के लिए प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही प्रियंका ऋषि महोबिया से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने अरपा उद्गम पेंड्रा के संरक्षण के लिए कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा है, जिसमें अतिक्रमण हटाने सहित कुंड और स्टॉप डैम का निर्माण करने की मांग की गई है।

अरपा उद्गम बचाओ संघर्ष समिति पेंड्रा और अरपा बचाओ अभियान बिलासपुर, अरपा उद्गम पेंड्रा और सहायक नदी-नालों के संरक्षण और जल संवर्धन के लिए पिछले 18 सालों से संयुक्त रूप से प्रयास करते हुए लगातार जन जागरण अभियान चला रही है।

दरअसल, वर्तमान में पेंड्रा स्थित उद्गम जो अमरपुर ग्राम की सीमा से सटा हुआ है, वहां लगातार अतिक्रमण हो रहा है। अरपा उद्गम पेंड्रा स्थित भूमि स्वामी द्वारा अरपा उद्गम की भूमि का डायवर्सन कर प्लाटिंग की जा रही है। वहीं जलधारा समाप्त की जा रही है। बहाव क्षेत्र के भूमि स्वामियों द्वारा अरपा नदी के बहाव क्षेत्र को अतिक्रमण कर बाधित किया जा रहा है।

कुंड और स्टॉप डैम निर्माण की मांग

इस संबंध में अरपा बचाओ अभियान और अरपा उद्गम बचाओ संघर्ष समिति ने कलेक्टर के जरिए सीएम से मांग की है कि अरपा उद्गम पेंड्रा की भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में चिन्हित कर वहां अरपा उद्गम पेंड्रा में कुंड का निर्माण और स्टॉप डैम का निर्माण किया जाए। साथ ही अरपा नदी के बहाव क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए।

कलेक्टर को मांगपत्र सौंपते अरपा उद्गम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल
कलेक्टर को मांगपत्र सौंपते अरपा उद्गम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल

हाई कोर्ट बिलासपुर के अंतिम निर्णय के बाद होगा अरपा उद्गम पेंड्रा का उद्धार

अरपा उद्गम पेंड्रा के संरक्षण के लिए भूमि का अधिग्रहण और अरपा नदी के उद्गम में कुंड निर्माण तथा अरपा नदी पर अन्य योजना के लिए बजट में स्वीकृति का इंतजार है। हाई कोर्ट में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव के बाद अब अंतिम निर्णय हाईकोर्ट बिलासपुर को लेना है। हाई कोर्ट के निर्णय के बाद ही अरपा उद्गम का उद्धार हो सकता है।

बता दें कि बिलासपुर के अधिवक्ताओं द्वारा अरपा उद्गम पेंड्रा सहित पूरी अरपा नदी के संरक्षण के लगाई गई जनहित याचिका पर बिलासपुर हाई कोर्ट ने राज्य शासन को अरपा उद्गम पेंड्रा और पूरी अरपा नदी के संरक्षण के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए थे।

छत्तीसगढ़ सरकार ने हाई कोर्ट बिलासपुर के समक्ष अरपा नदी के पेंड्रा स्थित उद्गम के संरक्षण के लिए 5 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की बात कहते हुए 150 लाख रुपए की लागत से अरपा उद्गम स्थल पर अमरपुर पेंड्रा में कुंड और स्टॉपडेम निर्माण, 110 लाख से अमरपुर में कुंड निर्माण के लिए 5 एकड़ भू-अर्जन, 200 लाख रुपए ललाती व बरपारा के बीच रपटा सह स्टॉप डेम के निर्माण का प्रस्ताव दिया है।

शासन स्तर पर जोगीसार में 290 लाख रुपए से जोगीसार एनीकट, खोडरी में 287 लाख से खोडरी एनीकट-1 व 280 लाख रुपए से खोड़री एनीकट-2, सधवानी में 450 लाख रुपए से सधवानी नवापारा जलाशय का प्रस्ताव भेजा गया है।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button