विविध ख़बरें

अवैध परिवहन: सागौन के 11 सिलपट से भरा वाहन जब्त

Advertisement

के 11 सिलपट से भरा वाहन जब्त

कवर्धा3 दिन पहले
dbcl 1696514525651ec1dd57bd1 5octkawardha9

इमारती लकड़ियों के अवैध परिवहन पर वन विभाग ने कार्रवाई की है। कवर्धा वनमंडल अंतर्गत रेंगाखार परिक्षेत्र के ग्राम सिवनी से बखारीकोन्हा मार्ग पर अवैध परिवहन करते वाहन क्रमांक- सीजी 22 जी 5984 को पकड़ा है। उक्त वाहन में सागौन के 11 नग सिलपट (0.318 घनमीटर) जब्त किया गया है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी रेंगाखार विजयंत तिवारी ने बताया कि सूचना पर सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी, समनापुर, परिसर रक्षक रेंगाखार, धामिनडीह, मोहनटोला और सुरक्षा श्रमिक की टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा। ग्राम सिवनी से बखारीकोन्हा (मप्र) मार्ग पर वाहन क्रमांक- सीजी 22 जी 5984 को रोक कर तलाशी ली गई। उक्त वाहन से सागौन प्रजाति के 11 नग सिलपट जब्त किया गया। वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर चालक मिनेश पिता गोविंद पटले के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41 के नियम 18 व 42 के नियम 3 के तहत कार्रवाई की गई है।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button