कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार

युवा उत्सव का आयोजन: 9 दिसंबर को होगा जिला स्तरीय, 12-14 जनवरी को राज्य स्तरीय कार्यक्रम

कवर्धा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। युवा उत्सव राज्य स्तरीय आयोजन किए जाने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है। युवा उत्सव राज्य स्तरीय आयोजन 12 से 14 जनवरी 2025 को आयोजन किया जाएगा।

आयोजन चारों विकासखण्ड में विकासखण्ड स्तरीय आयोजन 30 नवम्बर 2024 तक आयोजन किया जाना है। पंडरिया के सांस्कृतिक, मंगल भवन लोरमी रोड पंडरिया में 25 नवंबर, बोड़ला के बांधाटोला मंगल भवन बोड़ला में 26 नवंबर, स.लोहारा मंगल भवन राजनांदगांव रोड स.लोहारा में 27 नवंबर और कवर्धा शा. शारदा संगीत महाविद्यालय कवर्धा में 28 नवंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय युवा उत्सव 09 दिसंबर 2024 को शासकीय संत कबीर कृषि महाविद्यालय घोठिया रोड कवर्धा में किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग से संपर्क कर सकते है।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button