कबीरधाम में मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा गया:विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपा; आरोपी ड्राइवर और हेल्पर फरार
![कबीरधाम में मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा गया:विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपा; आरोपी ड्राइवर और हेल्पर फरार 1 1696771761](https://shatabditimes.page/wp-content/uploads/2023/10/1696771761.webp)
टॉप न्यूज़ राज्य-शहर भास्कर खास चुनाव 2023 वर्ल्ड कप DB ओरिजिनल बॉलीवुड लाइफस्टाइल जॉब – एजुकेशन वुमन देश विदेश बिजनेस राशिफल टेक – ऑटो जीवन मंत्र स्पोर्ट्स फेक न्यूज एक्सपोज़ ओपिनियन मधुरिमा मैगजीन लाइफ – साइंस यूटिलिटी राजस्थान की राजनीति
Download App from
Follow us on
- Hindi News
- Local
- Chhattisgarh
- Kabirdham
- Truck Full Of Cattle Caught In Kabirdham, Accused Driver And Helper Absconding
कबीरधाम में मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा गया:विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपा; आरोपी ड्राइवर और हेल्पर फरार
![कबीरधाम में मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा गया:विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपा; आरोपी ड्राइवर और हेल्पर फरार 26 विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/10/08/_1696771761.jpg)
कबीरधाम जिले में रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पर चिल्फी घाटी में मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मवेशियों को छुड़ाया। उन्होंने ट्रक को रोककर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मवेशियों से भरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, चिल्फी घाटी से मध्यप्रदेश के बूचड़खाने में मवेशियों को ट्रक में ठूंस-ठूंस कर ले जाने की सूचना विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली थी। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी कर ट्रक कर पकड़ लिया। ट्रक में 25 मवेशी भरे हुए थे।
![कबीरधाम में मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा गया:विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपा; आरोपी ड्राइवर और हेल्पर फरार 27 कबीरधाम में मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा गया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/10/08/_1696771743.jpg)
ट्रक ड्राइवर और हेल्पर फरार
इधर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को देखकर ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर फरार हो गया। कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मवेशियों को रेस्क्यू कर लिया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की तलाश में जुट गई है। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।